पति समेत सात के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज

चार दिन पूर्व कूम्हीडड़िया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर पति समेत सात के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।


गोसाईगंज थाना क्षेत्र के तियरी मछरौली गांव निवासी अनुज कुमार की बहन अंजुम की शादी दो वर्ष पूर्व कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कूम्हीडड़िया गांव निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र मुनेश्वर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजन अंजुम को प्रताड़ित करते थे।
19 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में अंजुम की मौत हो गई। बहन की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे अनुज ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने अनुज की तहरीर पर पति धीरेंद्र कुमार, ससुर मुनेश्वर, सासु घुटुरा देवी, जेठ संजय, संजय की पत्नी, विजय व धर्मेंद्र के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।