पुलिस को देखकर फरार हुए पशु तस्कर, मिनी ट्रक बरामद

 गौतमपुर सरैया गांव में शनिवार की रात पुलिस ने पशु तस्करों को पकड़ने के लिए जब छापा मारा तो पशु तस्कर मिनी ट्रक छोड़कर भाग गए। मौके पर मिले ट्रक से पुलिस ने 20 गोवंशों को जिंदा बरामद कर लिया। दो गोवंश मृत पाए गए हैं। पुलिस ने वाहन को सीज कर केस दर्ज किया है।


लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गौतमपुर सरैया गांव के समीप नहर के पास शनिवार रात मवेशियों को इकट्ठा करके लादे जाने की खबर पुलिस को मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारा। प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मिनी ट्रक में 22 गोवंश ठूंसकर बंधे हुए मिले।
इन गोवंशों को निर्मम तरीके से वाहन में ठूंस दिया गया था। गोवंशों में दो की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृत गोवंशों को जेसीबी की मदद से जमीन में दफन करवा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।