बाहर से आने वालों की सूचना दें

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक बनें। पड़ोस में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जो बाहरी जिले या प्रदेश में नौकरी या व्यापार करता है, वह अगर चोरी छिपे अपने घर पर आया है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मौके पर जाने वाली टीम सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखकर बाहर से आने वाले की जांच कराएगी। अगर झूठी सूचना दी जाएगी तो सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।


कोई समस्या हो तो यहां करें शिकायत
-महेंद्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी-9454417511
-अजय कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक-9454400295
-नगेंद्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी-9454417710
-ओमप्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-9454401096
-रजनीकांत पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर-945417711
-डॉ. एके पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी-8005192680
-डॉ. राजीव राय, स्वास्थ्य नोडल अधिकारी कोरोना-9412559860
-नियंत्रण कक्ष, सीएमओ कार्यालय-05672-240251
-जनपदीय नियंत्रण कक्ष-05672-234308
-यूपी कंट्रोल रूम-112