बंगलूरू का युवक पहुंचा पुलिस चौकी, बोला- मैं कोरोना का मरीज हूं

कासगंज में एक युवक ने खुद को कोरोना वायरस का मरीज बताकर खलबली मचा दी। वो बृहस्पतिवार की सुबह नदरई पुलिस चौकी पहुंचा था। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर युवक को चिकित्सालय भिजवाया, जहां उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।


जानकारी के अनुसार युवक बंगलूरू से आया है। शहर के एक गेस्ट हाऊस में रुका हुआ था। सुबह के समय गेस्ट हाऊस के संचालक ने किसी बात पर युवक से कमरा खाली करा लिया। उसके सामने रहने का संकट पैदा हो गया। 

कुछ लोगों ने उसे बताया कि वो पुलिस के पास जाए और अपनी समस्या रखे। युवक नदरई गेट पुलिस चौकी पर पहुंचा और खुद को कोरोना का मरीज बता दिया। यह सुनकर पुलिसवालों के होश उड़ गए।