आगरा में सम-विषय फार्मूले लागू होने के बाद बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे दवा की फुटकर दुकानें खोली गईं। दवा की दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी पर घेरे बनाए गए। इसमें खड़ा होने पर ही दवा दी गई। सभी ने इसका पालन भी किया।
जिले में फुटकर की साढ़े तीन हजार मेडिकल स्टोर हैं। मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आने वालों के लिए एक मीटर की दूरी बरतने को कहा था। इस पर दवा विक्रेताओें ने अपने स्टोर के सामने सफेदी से एक-एक मीटर की दूरी पर घेरे बनाए। स्टोर का शटर आधा खोला और दीवार पर फोन नंबर भी चस्पा किया।
दुकान खुलने के बाद दवाएं लेने के लिए लोग आए। दवा देते वक्त भी एक मीटर की दूरी रखी गई। ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मीटर की दूरी का पालन करने के लिए दवा विक्रेताओं का यह सबसे बढ़िया जरिया है,